भिंड। भिंड में 15 दिन मिली राहत ज्यादा समय बरकरार न रह सकी और जिले में सीधा चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ गए हैं. जिससे कोरोना मरीजों की संख्या 48 हो गई है. कुछ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं. रविवार को मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री खोजने के साथ ही मरीजों के घर और आसपास के इलाके सील करने में जुट गया है.
भिंड: 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप
भिंड में रविवार को मिली रिपोर्ट में चार लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने इन चारों की कांटेक्ट हिस्ट्री खोजना शुरू दी है. साथ ही इनके घरों के आसपास के इलाकों को भी सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
दरअसल शुक्रवार को मिली कोरोना संदिग्धों की सभी 55 रिपोर्ट नेगेटिव थी. लेकिन शनिवार को आई रिपोर्ट में 4 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से एक युवक लहार ब्लॉक के दबोह कस्बे से रिनिया गांव का रहने वाला है, जो हाल ही में मुंबई से लौटा था. हॉटस्पॉट इलाके से आने की वजह से एहतियातन उसका सैंपल लिया गया था. वहीं जिले के गांधीनगर, पुरा गांव में भी दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही भारौली थाना क्षेत्र से आने वाले शाहपुरा गांव की रहने वाली एक महिला की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. यह तीनों ही लोग हाल ही में अहमदाबाद गुजरात से भिंड लौटे थे.
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन इन चारों मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों और घर वालों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई में जुट गया है. साथ ही इन इलाकों को भी सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.