भिंड। जिला अस्पताल एक बार फिर सीमित संसाधनों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की मिसाल पेश कर रहा है. जहां एक तरफ देश में कोरोना से निपटने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रोटेक्टिव किट की पूर्ति की जद्दोजहद जारी है तो वहीं दूसरी तरफ जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोविड कियोस्क बनवाए हैं, जिनसे न सिर्फ पीपीई किट की खपत कम होती है, बल्कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के भी कोरोना मरीजों के संपर्क में आने की पॉसिबिलिटी कम होगी.
3 साल तक प्रदेश का नंबर वन रहे जिला अस्पताल में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने कोविड कियोस्क की शुरुआत की गई है. ये कियोस्क एक कैबिन की तरह हैं, जिसमें अंदर खड़ा स्वास्थ्य कर्मी बाहर बैठे संदिग्ध का सैंपल लेता है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा ने बताया कि जिस तरह देश में स्वास्थ्यकर्मी मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हो रहे हैं उसे देखते हुए हमने यहां के वर्क बनवाए हैं. इसके जरिए कांटेक्ट की संभावना काफी कम हो जाती है, क्योंकि भिंड जिले में पहले ही डॉक्टर और स्टाफ की भारी कमी है. ऐसे में अगर हमारा कर्मचारी बीमार होता है तो आगे हम कैसे व्यवस्थाएं बनाएंगे.