मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में कोरोना का कहर जारी, 4 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव - भिंड में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार शाम आयी कोरोना संदिग्धों की 8 रिपोर्ट्स में जिले के 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

BHNID
भिंड

By

Published : May 11, 2020, 11:42 PM IST

Updated : May 12, 2020, 11:36 AM IST

भिंड। जिले में कोरोना का कहर जारी है. सिर्फ 3 दिन पहले तक ग्रीन जोन रहे भिंड में हर दिन कोविड 19 मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है. सोमवार शाम आयी कोरोना संदिग्धों की 8 रिपोर्ट्स में जिले के 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हो गयी है. लगातार अन्य राज्यों और हॉटस्पॉट शहरों से जिले वापसी कर पहुंच रहे लोगों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.

4 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव

सोमवार को ICMR की रिपोर्ट्स के अनुसार जिले के 8 रिपोर्ट्स में 4 पॉजिटिव और 4 रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं. इनमें एक मरीज नयागांव थाना क्षेत्र के दिबियापुरा, एक अटेर तहसील के परा गांव, एक ऊमरी थाना क्षेत्र के लाला का पुरा गांव से और एक मरीज धरई गांव का है. पॉजिटिव पाए गए मरीज पहले से ही जिला अस्पताल में आइसोलेट हैं, जो सभी हॉटस्पॉट इलाकों से आये थे.

एक मरीज 2 मई को राजस्थान के पाली से आया था और एक भोपाल से ट्रक में बैठकर 8 मई को भिंड पहुंचा था. वहीं रिपोर्ट्स आने के बाद स्वास्थ्य और जिला प्रशासन अब आईसीएमआर की गाइड लाइन के अनुसार आगे की कार्रवाई में जुट गया है. 7 मई तक भिंड में कोरोना का एक भी केस नहीं था, जबकि इन 4 दिनों में 8 मरीज सामने आए हैं, जिनमें 8 मई को पहला 9 मई को 1, जबकि 10 मई को 2 मरीज सामने आए थे और 11 मई को एक साथ 4 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

Last Updated : May 12, 2020, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details