भिंड। मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके चलते कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने में लगी हैं. इसी के चलते गोहद विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सीएम कमलनाथ के निर्देश पर पूर्व विधायक अजय चौरे गोहद पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही उपचुनाव में काग्रेस के संभावित प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर बायोडाटा प्रस्तुत किया और दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन भी किया. जिसके चलते अजय चौरे को दावेदार से चर्चा करने के लिए अतिथि गृह के कक्ष से अंदर-बाहर होना पड़ा.
गोहद विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे पूर्व विधायक
कमलनाथ के निर्देश के बाद पूर्व विधायक अजय चौरे भिंड जिले की गोहद विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे.
पूर्व विधायक अजय चौरे
पूर्व विधायक ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए उनका आगमन हुआ है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने से पार्टी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा है. यहां का कार्यकर्ता काफी ऊर्जावान है. गोहद विधानसभा सीट से कौन कांग्रेस प्रत्याशी जनता के बीच होगा, इसके लिए पार्टी का सर्वे चल रहा है.