भिंड़।10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले मेहगांव के अभिनव शर्मा को लगातार बधाइयां मिल रही है, क्षेत्र के सभी लोग अभिनव को प्रोत्साहित कर रहे हैं. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने भी अभिनव के घर पहुंचकर बधाई दी. चौधरी राकेश सिंह ने अभिनव को उनके पिता के नाम से चल रही सामाजिक संस्था की तरफ से 25 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया.
10वीं बोर्ड टॉपर से मिले पूर्व मंत्री, स्कॉलरशिप देने की किया ऐलान
पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी हाई स्कूल टॉपर अभिनव शर्मा से मिले और उसे बधाई दी, पूर्व मंत्री ने अभिनव को उसकी पढ़ाई के लिए हर साल 25 हजार की स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया.
पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अभिनव ने न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि मेहगांव और पूरे भिंड जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया है, जिसके लिए उनकी समाज सेवी संस्था की तरफ से स्कॉलरशिप अवार्ड के तहत सम्मानित किया जा रहा है. साथ ही अभिनव शर्मा को प्रतिवर्ष 25 हजार स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. यह स्कॉलरशिप उनके पोस्ट ग्रेजुएशन करने तक दी जाएगी.
बता दें कि अभिनव शर्मा को बधाई देने के लिए राजनैतिक दल के नेता और समाजसेवियों का तांता लगा है. पहले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उन्हें फोन करके बधाई दी थी. जबकि राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी उन्हें लैपटॉप दिया था. अब पूर्व मंत्री राकेश चौधरी खुदअपने पिता के नाम से चल रही सामाजिक संस्था चौधरी दिलीप सिंह फाउंडेशन की ओर से स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया हैं.