भिंड। जिले के गोहद में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर सराफा व्यापारी से लाखों की लूट की. लुटेरों ने सोने-चांदी के जेवरात समेत व्यापारी से नगद रुपए भी छीन लिए. बताया जा रहा है कि, लूट की वारदात थाने से महज 100 मीटर की दूरी हुई. इस मामले में कार्रवाई न होने से आक्रोशित व्यापारियों ने आज बाजार बंद करके विरोध प्रदर्शन किया.
बंदूक की नोक पर सराफा व्यापारी से लूट, विरोध में पूर्व मंत्री ने व्यापारियों संग दिया धरना
भिंड जिले के गोहद में बुधवार की शाम सराफा व्यापारी से अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के विरोध में पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य व्यापारियों संग धरने पर बैठे, साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
व्यापारी सुबह से ही बाजार बंद कर धरने पर बैठ गए. जहां विधायक रणवीर जाटव ने पहुंचकर व्यापारियों को आश्वस्त किया. साथ ही थाना प्रभारी को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए. तो वहीं पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य मौके पर पहुंचे और व्यापारियों के साथ धरने पर बैठे रहे. आर्य ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है, साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है.
लूटे गए माल की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक सराफा व्यापारी करू सोनी माली अपनी दुकान बंद करके घर जाने की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश बंदूक की नोक पर बैग छीनकर फरार हो गए. भागते वक्त बदमाशों ने हवाई फायर भी किया. इस घटना सीसीटीवी फुटेजे भी सामने आया है.