मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह की वीडी शर्मा को नसीहत, कहा- सत्ता के मद में मदहोश ना हो - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉक्टर गोविंद सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बीजेपी नेताओं पर जमकर हमला बोला. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को नसीहत दे डाली.

Former Minister Dr. Govind Singh
पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह

By

Published : Jan 8, 2021, 4:44 PM IST

भिंड।किसान और किसान आंदोलन दोनों ही इन दिनों देश की राजनीति का बड़ा केंद्र बने हुए हैं. मध्य प्रदेश में भी किसान आंदोलन एक बड़ा मुद्दा बन चुका है. जिस पर राजनीतिक दल अपनी सियासी रोटियां सेक रहे हैं. जहां एक लंबे समय के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने किसान आंदोलन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तो बीजेपी की ओर से कई तरह के रिएक्शन आए. इन पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सत्ता के नशे में चूर ना हो.

एक्सक्लूसिव बातचीत


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर पूर्व मंत्री का पलटवार

पूर्व सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा था कि कमलनाथ की स्थिति बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी है. जो उन्हें इतनी देर बाद किसानों और किसान आंदोलन की याद आई. उन्होंने कहा था कि कमलनाथ कुछ तथाकथित किसानों को एकजुट कर अपने अस्तित्व को बचा रहे हैं. उनके इस बयान के बाद लहार विधायक और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की राजनीति को 40 साल से ज्यादा का समय हो चुका हैं जब वीडी शर्मा का जन्म भी नहीं हुआ था. तब से कमलनाथ राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब बचपन में वीडी शर्मा खेलते होंगे, तब से वह यहां हैं ऐसे में उनका यह बयान देना उचित नहीं है.

वीडी शर्मा को दी ये नसीहत

डॉक्टर गोविंद सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अचानक उन्हें प्रदेश का अध्यक्ष बना दिया है. इसलिए वे सत्ता के मद में चूर हो गए हैं. डॉक्टर गोविंद सिंह ने उन्हें सलाह दी है कि वह सत्ता के मद में मदहोश ना हो.

हिटलर से की बीजेपी सरकार की तुलना

डॉक्टर गोविंद सिंह ने बीजेपी सरकार की तुलना तानाशाह हिटलर से करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिटलर की राह पर चलने वाली पार्टी है. वह विपक्ष को बर्दाश्त नहीं करती. आज सत्ता में बैठकर बीजेपी विपक्ष को दबाने का काम कर रही है. ठीक उसी तरह जिस तरह हिटलर ने अपने लाखों विरोधियों को कुचल दिया था. गैस चैंबर में बंद कर उन्हें मार डाला था. ठीक वैसे ही बीजेपी के लोग चुन-चुन कर विपक्ष के लोगों को निशाना बना रहे हैं. उन पर झूठे मुकदमे दायर कर रहे हैं. उन्हें दबाने की कोशिश कर रहे हैं.


कृषि मंत्री पर भी कसा तंज

गुरुवार को बीजेपी सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा दिए गए बयान में कहा था कि 'किसान कानूनों का विरोध करने वाले सभी दल बुझते हुए दिए हैं जो अंतिम समय में फड़फड़ा रहे हैं.' कृषि मंत्री के इस बयान पर निशाना साधते हुए डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि हिटलर ने जो आरएसएस को सिखाया है उसी सिद्धांत पर अब कृषि मंत्री इस तरह के बयान दे रहे हैं. उन्हें अपना पद बचाए रखना है. इसलिए कृषि मंत्री की इस तरह की भाषा बोलना उनकी मजबूरी बन गई है.

भिंड में सक्रियता से दिखेगा किसान आंदोलन का समर्थन

किसान आंदोलन में कांग्रेस की भूमिका को लेकर किए गए सवाल पर पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने बताया कि आने वाली 9 जनवरी और 12 जनवरी को भिंड जिले में ट्रैक्टर यात्रा निकाली जाने वाली है. जिसमें 9 जनवरी को लहार में और 12 जनवरी को गोहद में या यात्रा निकाली जाएगी. इसके अलावा सेवा दल द्वारा भी भिंड से किसान संघर्ष यात्रा का शुभारंभ 12 जनवरी से किया जा रहा है. यह यात्रा भिंड से शुरू होगी जो ग्वालियर, दतिया, अशोकनगर, गुना समेत कई जिलों में होते हुए भोपाल पहुंचेगी. जिसके लिए सेवा दल के सभी प्रमुख नेता और कई कांग्रेसी विधायक इसका हिस्सा बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details