भिंड।किसान और किसान आंदोलन दोनों ही इन दिनों देश की राजनीति का बड़ा केंद्र बने हुए हैं. मध्य प्रदेश में भी किसान आंदोलन एक बड़ा मुद्दा बन चुका है. जिस पर राजनीतिक दल अपनी सियासी रोटियां सेक रहे हैं. जहां एक लंबे समय के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने किसान आंदोलन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तो बीजेपी की ओर से कई तरह के रिएक्शन आए. इन पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सत्ता के नशे में चूर ना हो.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर पूर्व मंत्री का पलटवार
पूर्व सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा था कि कमलनाथ की स्थिति बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी है. जो उन्हें इतनी देर बाद किसानों और किसान आंदोलन की याद आई. उन्होंने कहा था कि कमलनाथ कुछ तथाकथित किसानों को एकजुट कर अपने अस्तित्व को बचा रहे हैं. उनके इस बयान के बाद लहार विधायक और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की राजनीति को 40 साल से ज्यादा का समय हो चुका हैं जब वीडी शर्मा का जन्म भी नहीं हुआ था. तब से कमलनाथ राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब बचपन में वीडी शर्मा खेलते होंगे, तब से वह यहां हैं ऐसे में उनका यह बयान देना उचित नहीं है.
वीडी शर्मा को दी ये नसीहत
डॉक्टर गोविंद सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अचानक उन्हें प्रदेश का अध्यक्ष बना दिया है. इसलिए वे सत्ता के मद में चूर हो गए हैं. डॉक्टर गोविंद सिंह ने उन्हें सलाह दी है कि वह सत्ता के मद में मदहोश ना हो.