मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ने सीएम को लिखा पत्र, कांग्रेस सरकार द्वारा निरस्त की गईं नगर पंचायतों को बहाल करने की मांग - Former minister lal singh arya

कांग्रेस सरकार द्वारा निरस्त की गई नगर पंचायतों को लेकर पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने नगर पंचायतों को बहाल करने की मांग की है.

Former Minister Lal Singh Arya
पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य

By

Published : May 2, 2020, 3:05 PM IST

भिंड।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बनाई गई नई नगर पंचायतों को कांग्रेस सरकार द्वारा निरस्त कर दिया गया था. उन सभी पंचायतों को फिर से बहाल करने के लिए प्रदेश के पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने इस संबंध में सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा.

उन्होंने लिखा है कि गोहद की मालनपुर और मेहगांव की नगर पंचायत बनाया गया था, लेकिन कमलनाथ सरकार द्वारा उन पंचायतों को निरस्त कर दिया गया, जबकि इनका वार्ड विभाजन और परसीमन का कार्य भी पूरा हो चुका था. पूर्व मंत्री ने इन नगर पंचायतों को फिर बहाल करने का निवेदन किया है, जिससे क्षेत्र में विकास का कार्य शुरू हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details