भिंड। पिछली सरकार में प्रदेश के मुख्य सचिव रहे एसआर मोहंती पर लहार विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने फर्जी तरीके से रिटायरमेंट के बाद भी सुविधाएं लेने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने रिटायरमेंट के बाद रेरा अध्यक्षों और उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीशों को रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के समान सुविधाएं देने का प्रस्ताव दो बार मंत्रालय में भेजा था, जिसे उन्होंने मंत्री रहते खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा कि मोहंती ने बिना इजाजत के प्रस्ताव बनाकर मंत्रिमंडल में रखा तो मैने इसका विरोध किया, जबकि तत्कालीन सीएम कमलनाथ ने इस प्रस्ताव को दबा दिया था.
पूर्व मुख्य सचिव SR मोहंती पर पूर्व मंत्री ने लगाए गंभीर आरोप
लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने पिछली सरकार में मुख्य सचिव रहे SR मोहंती पर रिटायरमेंट के बाद फर्जी तरीके से सुविधाएं लेने का आरोप लगाया है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि मोहंती ने मंत्रिमंडल के फैसले को ठुकराकर तानाशाही करते हुए फर्जी तरीके से प्रस्ताव पर लिख दिया कि इस पर निर्णय हो चुका है. जिस पर नियम प्रस्ताव बनाने के लिए मेरे पास भेजा गया, जिसे मैने निरस्त कर दिया था. साथ ही मोहंती के इस काम की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया था.
डॉ. गोविंद सिंह पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. उनके पास सहकारिता, संसदीय कार्य और सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी थी.