भिंड। मेहगांव में पूर्व जनपद अध्यक्ष के पति को सरपंच के बेटे ने आने साथी गुंडे के साथ मिल कर जूतों और पीवीसी पाइप से मारपीट की. गुंडागर्दी का यह खेल मेहगांव कचहरी (mehgaon court) में हुआ. पीड़ित ने ग्राम पंचायत सायना में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार (corruption in mnrega) को लेकर आरटीआई (right to information) लगायी थी. वहीं भिंड पुलिस (Bhind Police) ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है.
सरपंच के बेटे ने सरेआम की मारपीट, मूक दर्शक बने लोग
जानकारी के मुताबिक, भिंड के मेहगांव कचहरी में उस वक्त हंगमा हुआ, जब सायना पंचायत की सरपंच सरोज सोलंकी खिलाफ मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर एक आरटीआई लगाने वाले मेहगांव की पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिभा जादौन के पति कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य भूपत सिंह जादौन के साथ सायना सरपंच के बेटे सूरज सोलंकी ने अपने एक गुंडे साथी मुकेश के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए जूतों और PVC पाइप के डंडे से बेरहमी से मारपीट की. इस पूरे हंगामे के बीच एक्का दुक्का लोगों के अलावा कोई भी व्यक्ति बीच बचाव करता नजर नहीं आया. आरोपी सूरज और उसके साथियों ने एक एककर भूपत जादौन के साथ जमकर मारपीट की. साथ ही वह पीड़ित का जुलूस पूरे मेहगांव में निकलने की बात भी कहता नजर आ रहा था. इस पूरी घटना को मेहगांव कचहरी में मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.