मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गरीबों के आशियाने उजड़ने पर बोले पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, सरकार के दबाव में काम कर रहा है प्रशासन

भिंड में प्रशासन की कार्रवाई पर बोलते हुए पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने कहा कि ये सब कांग्रेस के राजनीतिक दबाव के चलते हो रहा है.

Former minister Lal Singh Arya said on destroying the homes of the poor
गरीबों के आशियाने उजड़ने पर बोले पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य

By

Published : Feb 7, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 9:04 PM IST

भिंड। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता लाल सिंह आर्य ने राज्य की कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के दबाव के चलते प्रशासन गरीबों के आशियाने उजाड़ रही है. पूर्व मंत्री ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कंगाल सरकार कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पा रही है. वहीं गरीब निर्धन मजदूरों के आशियानों को उजाड़ने का काम कर रही है. बीजेपी नेता ने सरकार की इस अराजकता वाली नीति के खिलाफ एलान करते हुए कहा कि जल्द ही गोहद की सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा.

गरीबों के आशियाने उजड़ने पर बोले पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य

गोहद पहुंचे पूर्व विधायक लाल सिंह आर्य ने कहा कि स्थानीय प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर गरीबों के घरों को उजाड़ा जा रहा है. आज गरीब खुले आसमान के नीचे बैठे हैं. बेघर लोग खाने के दाने को मोहताज हैं. वहीं प्रशासन हठधर्मिता दिखा रही है.

आर्य ने मुख्यमंत्री कमलनाथ निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पिछले एक साल में स्थिति यहां तक ला दी है कि मजदूरों को तो समय पर भुगतान नहीं पा रहा है. कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़े हुए हैं. सरकार वेतन तक तो दे नहीं पा रही है और लोगों के आशियाने को उजाड़ने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि मैंने भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रियों से गोहद के विकास के लिए मांग की है कि गोहद के रेलवे स्टेशन पर कुछ और ट्रेनों के स्टॉपेज बनाई जाए, जिससे गोहद विधानसभा के यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो.

वहीं गोहद पुरातत्व विभाग से मांग की है कि किले का और जीर्णोद्धार हो एनएच 92 भिंड-ग्वालियर मार्ग को सिक्स लेन घोषित कराए जाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों से व्यक्तिगत मांग कर चुका हूं और प्रयास कर रहा हूं कि 6 लाइन के रूप में स्वीकृति हमें प्रदान हो जाए.

Last Updated : Feb 7, 2020, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details