भिंड। मिलावटखोरी रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फूप के रामनगर इलाके में संचालित एक डेयरी पर छापामार कार्रवाई की, जहां से मिलावटी दूध पाउडर बनाने की करीब 50 बोरियां, सिंथेटिक दूध बनाने का 300 लीटर केमिकल समेत अन्य सामग्री बरामद की गई हैं.
नकली दूध बनाने वाली डेयरी पर खाद्य विभाग का छापा, 300 लीटर केमिकल जब्त
खाद्य विभाग की टीम और पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक डेयरी पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान हजारों लीटर नकली दूध बरामद किया गया.
दरअसल, प्रशासन को लगातार फूप के रामनगर इलाके में संचालित सुधीर डेयरी पर मिलावटी और सिंथेटिक दूध बनाने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हए खाद्य विभाग की टीम और पुलिस बल ने साथ छाप मारा. मौके पर नकली दूध तैयार किया जा रहा था.
टीम ने मौके से हाइड्रोजन, ल्युब्रिकेट, क्रिप्टो ऑयल समेत भारी मात्रा में नकली दूध बनाने के केमिकल समेत हज़ारों लीटर नकली दूध जब्त किया है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमनारायण सिंह ने बताया कि डेयरी से और भी सैंपल लिए गए हैं साथ ही इस कार्रवाई के अंतर्गत इन दूध माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.