भिंड। जिले के दबोह में खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. विभाग ने शिवहरे डेयरी पर कार्रवाई करते हुए खोवा, घीं, मावा सहित अन्य खाद्य सामग्री को जब्त कर सैंपल लिए हैं.
खाद्य विभाग की टीम ने की छापामार कार्रवाई, लिए गए सैंपल - etv bharat
भिंड कलेक्टर छोटे सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए खोवा, घी, मावा सहित दूसरी खाद्य सामग्री को जब्त कर सैंपल लिए हैं.
![खाद्य विभाग की टीम ने की छापामार कार्रवाई, लिए गए सैंपल food-departments-team-raided-in-daboh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6351801-1082-6351801-1583762725497.jpg)
दबोह में खाद्य विभाग की टीम ने की छापामार कार्रवाई
दबोह में खाद्य विभाग की टीम ने की छापामार कार्रवाई
बताया जा रहा है कि कलेक्टर को शिवहरे डेयरी पर लंबे समय से मिलावटखोरी की खबरे मिल रही थी. जिसके बाद कलेक्टर ने निर्देश दिए, जिसके आधार पर छापामार कार्रवाई की गई. कार्रवाई में खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.