मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से बढ़ा चंबल नदी का जल स्तर, भिंड में बाढ़ के हालात, कई गांवों का संपर्क टूटा - bhind news

प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में लगातार बारिश का दौर जारी हैं, जिसके चलते राजस्थान के कोटा बैराज से चंबल नदी में पानी छोड़ा गया. चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से भिंड में बाढ़ के हालात बन गए हैं.

चंबल में बड़े जलस्तर से भिंड में बाढ़ के हालात

By

Published : Aug 17, 2019, 9:12 PM IST

भिंड। लगातार हो रही बारिश से राजस्थान के कोटा बैराज से चंबल नदी में पानी छोड़ा गया, जिससे भिंड में बाढ़ के हालात बन गए. अटेर क्षेत्र में स्थिति गंभीर बनी हुई है, यहां कई गांव बाढ़ की चपेट आ गए हैं. कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. लोगों का कहना है कि प्रशासन ने समय रहते कोई व्यवस्था नहीं कराई जिससे हालात बिगड़ गए हैं. वहीं जिला प्रशासन हालातों पर पूर्ण नियंत्रण की बात कह रहा है.

चंबल में बड़े जलस्तर से भिंड में बाढ़ के हालात

कोटा बैराज में जलस्तर बढ़ने से करीब एक लाख 76 हजार क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़ा गया, जिसके चलते चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. जल्द ही हालात नहीं सुधरे तो मुसीबत और बढ़ जाएगी. अटेर तहसीलदार का कहना है कि हालात पूरी तरह काबू में है, लगातार कलेक्टर, एसडीएम और सभी आला अधिकारी क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे हैं, और हरसंभव मदद के प्रयास किए जा रहे हैं.

बता दें कि लगातार हो रही बारिश के चलते राजस्थान में कोटा बैराज से चंबल नदी में पानी छोड़ने की सूचना पर 16 अगस्त को आखिर तहसीलदार द्वारा संभावित डूब प्रभावित गांवों के लिए नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद से ही कलेक्टर समेत तमाम अधिकारी क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details