भिंड।जिले में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर अब पुलिस और प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. लगातार मिल रही शिकायतों के खिलाफ पुलिस, खनिज विभाग और राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रेत का परिवहन कर रहे पांच ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए हैं. आगे की कार्रवाई अब माइनिंग विभाग कर रहा है.
बबेड़ी गांव में कार्रवाई
जिले में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ माफियाओं पर शिकंजा कसने मुहिम छेड़ दी गई है. एक बार फिर पुलिस ने लगातार मिल रही शिकायतों पर बबेडी गांव के पावर में कंपनी नाके के पास रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली पर धरपकड़ कार्रवाई की. हालांकि, कुछ ट्रैक्टर मौके से भागने में सफल हो गए.
बबेड़ी से भागे तो भिंड में पकड़े ट्रैक्टर
रेत लेकर भागे ट्रैक्टर ट्रॉलियां भिंड स्थित भारौली रोड बाइपास पर चालकों ने पार्क कर दिए. हालांकि पीछे लगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजस्व और माइनिंग विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है. भिंड एसपी आनंद राय ने बताया कि लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.