भिंड। जिले के बरोही थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के ख़िलाफ़ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब फ़ैक्ट्री से क़रीब 47 पेटी अवैध शराब और 5 हज़ार से ज़्यादा ख़ाली क्वार्टर बरामद किए हैं. इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ़्तार किया है. शराब माफिया ने अपने बचाव के लिए कई इंतज़ाम किए थे. लेकिन पुलिस ने चकमा देकर रेड को सफल बनाया.
गौरतलब है कि ज़िले के बरोही थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. क्षेत्र में लगातार पुलिस को अवैध शराब तैयार किए जाने की जानकारी मिल रही थी. इसके आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर गोपालपुरा के हार में छापेमारी की गई. जहां अवैध शराब फ़ैक्ट्री का खुलासा हुआ है. वहीं पुलिस ने मौक़े से भारी मात्रा में अवैध शराब और पैकिंग सामग्री को बरामद किया है. डीएसपी हेड क्वार्टर मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि, शुक्रवार रात क़रीब 10 बजे उन्हें एक मुखबिर से जानकारी मिली थी कि बरोही थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में अवैध गतिविधियां हो रही है. यहां एक ट्यूबवेल पर नक़ली शराब बनायी जा रही है. जिसकी तस्दीक़ के लिए बरोही थाना से एक सब इंस्पेक्टर को मुखबिर के साथ भेजा गया तो पाया कि ट्यूबवेल के पास बदमाशों ने निगरानी के लिए अपने लोगों को तैनात कर रखा था. सूचना सही होने पर बरोही थाना पुलिस की पूरी टीम को भेजा गया. टीम नेे सावधानी और सतर्कता के साथ चारों तरफ से घेराबंदी की. और आरोपियों को दबोच लिया