मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑयल मिल के बाहर बदमाश ने की फायरिंग, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - Firing in Bhind

आईटीआई रोड स्थित एक ऑयल मिल के बाहर बदमाश ने फायरिंग कर दी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

Firing outside oil mill in bhind
ऑयल मिल के बाहर बदमाश ने की फायरिंग

By

Published : Dec 18, 2019, 8:57 PM IST

भिंड। आईटीआई रोड स्थित एक ऑयल मिल के बाहर एक बदमाश ने फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग की थी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन ऑयल मिल संचालक ने घटना की शिकायत देहात थाना में की है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

ऑयल मिल के बाहर बदमाश ने की फायरिंग

फायरिंग की यह घटना ऑयल मिल के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. शहर के आईटीआई रोड स्थित चंबल ऑयल मिल के बाहर एक युवक ने कट्टे से दो-तीन फायर कर दिए. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित मिल संचालक अरुण कुमार जैन ने बताया कि कुछ साल पहले उनके मुंशी का आरोपी रोहित से विवाद हो गया था.

ऑयल मिल के बाहर बदमाश ने की फायरिंग

इसी वजह से शायद उसने इस तरह का कदम उठाया है. मामले को लेकर देहात थाना पुलिस ने फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की बात भी कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details