भिंड। जिले में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. बदमाश और माफिया खुलेआम हथियारों के साथ घूम रहे हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया के मेहगांव सर्किट हाउस स्थित आवास के बाहर फायरिंग हो गई. बदमाश फायरिंग करके फरार हो गए. घटना शनिवार रात करीब 8:30 से 9:00 के बीच की बताई जा रही है.
मंत्री ओपीएस भदौरिया के आवास के पास फायरिंग आरोपियों की तलाश जारी
हालांकि इस दौरान मंत्री ओपीएस भदौरिया अपने आवास में नहीं थे. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है. फायरिंग की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए दो ज्ञात और दो अज्ञात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है. अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
SUV में आए थे बदमाश
पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. मेहगांव एसडीओपी राजेश राठौर ने बताया है कि अकलोनी निवासी सोबरन सिंह ने थाने पर पहुंचकर मामले की सूचना दी थी. वो करीब 8:30 बजे के आस-पास मंत्री के बंगले के बाहर टहल रहा था. इसी दौरान एसयूवी कार से आए चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फिर तुरंत वहां से फरार हो गए. फरियादी से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया.
2 आरोपियों की हुई पहचान
एसडीओपी बताया कि आरोपियों में दो की पहचान की जा चुकी है. एक आरोपी गोरम निवासी सरपंच पति भूरे यादव और दूसरा आरोपी मडैयन ग्राम थाना रौन का रहने वाला बंटी राजपूत है. बाकी दो आरोपी अज्ञात हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा कई टीमें पूरे जिले भर में रवाना कर दी गईं हैं. साथ ही जगह-जगह नाकाबंदी करके बदमाशों की तलाश की जा रही है.
पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई
वहीं सूत्रों की मानें तो फायरिंग करने वाले आरोपी रेत माफिया हैं. ऐसे में इस घटना को रेत खनन के वर्चस्व की लड़ाई से भी जोड़कर देखा जा रहा है. वारदात के बाद से ही पुलिस ने बंगले के आस-पास भी सुरक्षा बढ़ा दी है.