भिंड। जिले के गोहद में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में गोलीबारी हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में गोलीबारी, क्रॉस FIR दर्ज - firing on two sides in bhind
भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में गोलीबारी हुई. जिसमें घायल दो लोग घायल भी हुए हैं.
गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डिरमन में बीलपुरा निवासी राकेश शर्मा और डिरमन निवासी कल्याण सिंह के बीच पिछले 15 सालों से रंजिश चली आ रही थी. जिसमें कुछ सालों पहले राजीनामा भी हो गया था. वहीं रविवार सुबह कल्याण सिंह जाट दुकान पर बैठा था. इसी समय राकेश शर्मा वहां से गुजरा और उसने फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में कल्याण सिंह ने भी फायरिंग कर दी.
घटना के बाद लोगों ने डायल-100 को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज जारी है, पुलिस ने दोनों पक्षों की फरियाद पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.