मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दहशत बनाने के लिए घर में फायरिंग, मामला दर्ज

भिंड जिले के लहार में एक व्यक्ति के घर में बीती देर रात कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी. जिससे उनके परिजन बाल-बाल बचे. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों पर धारा 336, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

firing on House for panic in bhind
दहशत बनाने के लिए घर में फायरिंग

By

Published : Sep 5, 2020, 7:09 PM IST

भिंड। जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं आलम ये है कि रंगदारी दिखाने के लिए लोगों के घरों में फायरिंग की जा रही है. ऐसा ही मामला लहार वार्ड 14 में सामने आया. जहां रहने वाले आलोक चौहान के घर में बीती देर रात कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी. जिससे आलोक और उनके परिजन बाल-बाल बचे. जानकारी के मुताबिक ये फायरिंग मोहल्ले में दहशत बनाने के लिए की गई है. फिलहाल पुलिस ने आलोक की शिकायत पर आरोपियों पर धारा 336, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

आरोपियों द्वारा फरियादी की घर की दीवार, छज्जे और शटर में चार फायर किये गए. जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तब तक सभी युवक मौके से फरार हो गए. फरियादी के भाई नीरज चौहान के अनुसार एक काली कलर की कार और दो मोटरसाइकिल से सवार होकर लगभग 6 लोग आए थे. जिन्होंने जान से मारने की नीयत से फायर अंधाधुंध फायर किए, जब तक वार्डवासी कुछ समझ पाते तब तक अपराधी फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details