भिंड। पुरानी रंजिश के चलते थाने के सामने फायरिंग की घटना सामने आई है. रिश्तेदार के विवाद में थाने आए व्यक्ति के थाने से बाहर निकलते ही उस पर बदमाशों ने गोली चला दी. गोली के छर्रे लगने से युवक जख्मी हो गया है, युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
अन्य विवाद सुलझाने थाने आया था घायल
जानकारी के मुताबिक ऊमरी इलाके में दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसको लेकर दोनों पक्ष के लोग पुलिस थाने आए थे. जिनमें राकेश यादव भी एक पक्ष के साथ आया हुआ था. थाने में बातचीत के बाद सभी बाहर निकले थे. इस दौरान थाने के गेट के बाहर ही राकेश पर 3 लोगों ने गोली चला दी. गोली के छर्रे राकेश की गर्दन को छूकर निकल गए. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी घायल को थाने के अंदर ले गए. जहां थाना प्रभारी ने तुरंत गर्दन से बह रहे खून को रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद उसे लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.