मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में फायरिंग, 5 घायल, 2 की हालत गंभीर - भिंड पुलिस

पुरानी रंजिश के चलते गोली चलने से 5 लोग घायल हो गए. जिसमें से दो लोगों को गंभीर अवस्था में ग्वालियर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी इन लोगो पर जानलेवा हमला कर चुके थे. और वो फरियादियों पर राजीनामा करना का दबाव बना रहे थे.

पुरानी रंजिश में फायरिंग
पुरानी रंजिश में फायरिंग

By

Published : May 31, 2021, 11:01 PM IST

भिंड।गोहद क्षेत्र मेंपुरानी रंजिश के चलते गोली चलने से 5 लोग घायल हो गए. जिसमें से दो लोगों को गंभीर अवस्था में ग्वालियर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी इन लोगो पर जानलेवा हमला कर चुके थे. और वो फरियादियों पर राजीनामा करना का दबाव बना रहे थे.

पुरानी रंजिश में फायरिंग

गोली लगने से 5 घायल

बताया जा रहा है कि भिंड गोहद विधानसभा के एंडोरी थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते गोली चल गई. जिसमें 5 लोग घायल हो गए सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से 2 लोगों को गंभीर अवस्था में ग्वालियर रेफर कर दिया गया. आरोपियों पर पहले से ही हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. जिस पर राजीनामा के लिए फरियादियों पर दबाव बनाया जा रहा था. राजीनामा न करने के कारण गोली चलाना बताया जा रहा है.

राजीनामा करने का बनाया जा रहा था दबाव

फरियादी जगदीश कौरव ने बताया कि मेरे बेटे दीपेंद्र कौरव और अविनाश कौरव खेत की ओर जा रहे थे. थोड़ा आगे पहुंचे तो गांव के रामजीलाल रिंकू, सुशांत सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक आरोपी बंदूक और लाठी डंडा लेकर खड़े हुए थे. जिन्होंने दीपेंद्र और अविनाश को पुराने केस में राजीनामा बनाने का दबाव बनाया और दोनों के इनकार करने पर गोली मार दी. गोली चलते ही अन्य लोग भी वहां पहुंच गए इस दौरान विवाद में गोली चलने से 5 लोग घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details