मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग, अपने घर के बाहर बैठे किसान को लगी गोली - Ikori Village news

भिंड में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में फायरिंग हो गई, जिसमें एक किसान घायल हो गया. फिलहाल उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

किसान को लगी गोली

By

Published : Oct 31, 2019, 12:38 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 2:42 PM IST

भिंड। जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के इकौरी गांव में दो पक्षों के बीच हुए जमीन विवाद में फायरिंग हो गई. इसमें एक किसान को गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल किसान को फिलहाल ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

जमीन विवाद में बेगुनाह हुआ घायल

बताया जा रहा है कि इकौरी गांव के रहने वाले सुजान गुर्जर और नरेंद्र गुर्जर के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था. इसी को लेकर बुधवार को नरेंद्र गुर्जर के परिवार ने सुजान गुर्जर के परिवार पर फायरिंग कर दी. इस दौरान अपने घर के बाहर बैठे बेगुनाह किसान देशराज कुशवाह को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नरेंद्र गुर्जर और उसके परिवार के 4 सदस्यों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Oct 31, 2019, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details