भिंड।शहर के शास्त्री चौराहे के पास एक बूट हाउस में अचानक आग लग गई, जिससे दुकानदार का लाखों का माल जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया है. हालांकि अचानक आग कैसे लगी इस बात का कोई अंदाजा अब तक नहीं लगाया जा सका है.
अचानक बूट हाऊस में लगी आग भिंड के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 के बाहर बनी मार्केट में एक बूट हाउस में जब लोगों ने धुंआ उठता देखा तब उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस और दुनकानदार को दी. मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया करीब 1 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया.
आग लगने से हुआ लाखों रुपए का नुकसान दुकानदार पारस जैन ने बताया कि उनकी दुकान में करीब 18- 19 लाख रुपए का सामान भरा हुआ था जो जलकर खाक हो चुका है. उन्हें पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी थी. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है फिर भी शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है.
आग पर काबू पाने में लगा एक घंटे से भी ज्यादा का वक्त घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे और दुकानदार को नुकसान का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इस दौरान देखने वालों की भी भीड़ उमड़ पड़ी और विधायक के सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ती नजर आईं.