भिंड। रावतपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेई गांव के खेतों में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में कई घर भी आ गए. किसानों के घरों में रखा गल्ला और कुछ सामान जलकर खाक हो गया. जैसे ही इस घटना की सूचना ग्रामवासियों को लगी, वैसे ही क्षेत्र भर में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई.
वहीं घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी रावतपुरा क्रांति राजपूत मौके पर पहुंचे, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, पर सभी फायर ब्रिगेड कहीं न कहीं आग बुझाने गई हुई थी. इसके बाद तत्काल घटना की सूचना एसडीओपी अवनीश बंसल को दी गई.