भिंड। शहर के गुलाब बाग इलाके में नवरात्रि में कन्या भोज के लिए खाना बनाते समय घर में सिलेंडर में धमाका हो गया. धमाके के साथ ही आगजनी हो गई. हादसे में घर के चार लोग झुलस गये. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग पर भी काबू पा लिया. घटना के वक्त मौके पर दमकल न पहुंचने को लेकर स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है. पुलिस सिलेंडर में रिसाव कैसे हुआ, इस बात की जांच कर रही है.
खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग: नवरात्रि पर्व के चलते सभी जगह अष्टमी और नवमी के दिन घरों में कन्या भोज का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में भिंड शहर के वार्ड 28 में गुलाब बाग में रहने वाले वीर सिंह के घर भी रसोई में कन्या भोज के लिए खाना बन रहा था. इसी दौरान रसोई में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में तेजी से गैस रिसाव हो गया. जिसकी वजह से धमाके के साथ आगजनी हो गई. घटना में चार लोग झुलस गये. हादसे में झुलसे वीर सिंह ने बताया की सुबह से ही घर में कन्या भोज की तैयार चल रही थी. रसोई में उनके घर की महिलाएं कन्या भोज बना रही थीं. इसी दौरान अचानक गैस का रिसाव होने लगा. जब तक वीर सिंह और दूसरे सदस्यों ने सिलेंडर का रेगुलेटर बंद करने का प्रयास किया तब तक सिलेंडर ने आग पकड़ ली थी. जिसकी वजह से धमाका हो गया. इस हादसे में वीर सिंह की बहन गीता और पत्नी रश्मि चपेट में आ गईं. उन्हें बचाने के लिए वीर सिंह भी रसोई में गए और रेस्क्यू करने के दौरान खुद भी बुरी तरह झुलस गये.