मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका की शिकायत पर पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह पर FIR दर्ज

नगर पालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा ने पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह पर मारपीट और धमकाने के साथ ही शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप में शिकायत की थी जिस पर पुलिस ने नरेंद्र सिंह कुशवाह पर एफआईआर दर्ज कर दी है.

नरेंद्र सिंह कुशवाह पर FIR दर्ज

By

Published : Jun 9, 2019, 10:34 AM IST

भिंड। पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और नगर पालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा के बीच उद्घाटन को लेकर हुई झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर नगर पालिका सीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में जांच कार्रवाई कर रही है.

नरेंद्र सिंह कुशवाह पर FIR दर्ज

भिंड के महावीर गंज इलाके में बने एक समुदाय विशेष के मैत्री स्तंभ का उद्घाटन समारोह रखा गया था. इस दौरान पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह की झड़प नगर पालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा से हो गई. नगर पालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा ने पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह पर मारपीट और धमकाने के साथ ही शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत भिंड कोतवाली थाने में की थी. पुलिस ने नरेंद्र सिंह कुशवाह पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

बता दें कि 7 जून को पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह मैत्री स्तंभ का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जहां नगर पालिका सीएमओ और वर्तमान जिला के समर्थकों ने इस बात पर आपत्ति जताई थी. ऐसे में शासकीय नियम अनुसार उद्घाटन पट्टिका को हटाने पर पूर्व विधायक ने नगरपालिका सीएमओ से मारपीट करने के साथ ही उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. इस बात की जानकारी देते हुए नगर पालिका सीएमओ ने पुलिस को आवेदन दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details