भिंड। गोहद विधानसभा क्षेत्र से सिंधिया समर्थक और पूर्व विधायक रणवीर जाटव के ख़िलाफ़ गोहद थाना में हत्या के प्रयास में एफ़आईआर दर्ज हुई है. ये केस हाल ही में गोहद क्षेत्र के क्रेशर संचालकों के विवाद में हुई गोलीबारी (fir against scindia supporter ex mla)के मामले में हुआ है.
क्रेशर संचालकों का पुराना झगड़ा
जानकारी के मुताबिक़ सोमवार को गोहद के पिपरसाना गांव (fir against ranveer jaatav)में संचालित दो क्रेशरों के संचालकों के बीच लम्बे समय से विवाद चला आ रहा है. जिनमें से एक क्रेशर भगवती इन्फ्राटेड में पूर्व विधायक रणवीर जाटव के रिश्तेदार भी पार्टनर हैं. ऐसे में इसका संचालन भी कथित तौर पर पूर्व विधायक द्वारा ही किया जाता है. बताया जाता है पहले श्रीजी इन्फ्राटेक क्रेशर के संचालक खंडेलवाल भी पार्टनर थे. जिन्हें बाद में अलग कर दिया गया और उनके कुछ पैसों को लेकर भगवती इंफ़्राटेक के संचालकों से विवाद चल रहा है.
रणवीर जाटव और उनके समर्थकों पर FIR
पिपरसाना गांव में सोमवार को गुल्लू सिकारवर और उसके साथी श्रीजी क्रेशर के रास्ते पर थे. उनके साथ ही एक एलएनटी मशीन आगे चल रही थी. इसी दौरान रास्ते को लेकर विवाद के चलते अचानक पूर्व विधायक रणवीर जाटव के ख़ास लोगों में शामिल रामलखन जाटव ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस एफ़आईआर में दी गयी जानकारी के मुताबिक़ पीड़ित ने बताया कि रामलखन जाटव के साथ रणवीर जाटव, चेतन गुप्ता और रामलखन गुर्जर भी थे.(ranveer jaatav firing case) देखते ही देखते मौक़े पर मौजूद एलएनटी मशीन में गोलियां लगी और एक गोली गुल्लू को लगी, जिससे वह घायल हो गया. हालांकि इस दौरान दूसरी ओर से भी जवाबी फ़ायरिंग की सूचना भी पुलिस को मिली थी.
पूर्व विधायक के लोगों ने भी कराई एफ़आईआर
घायल का इलाज फ़िलहाल ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. गोहद पुलिस ने(ranveer jaatav attempt to murder) भगवती इंफ़्राटेड क्रेशर पर काम करने वाले एक शख़्स द्वारा भी गुल्लू समेत 4 लोगों पर जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कराया गया है. फरियादी ने FIR में गुल्लू और उसके 3 साथियों द्वारा उसी स्थान पर आकर गाली गलौज करने और जानलेवा हमला करने की शिकायत की है.