मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद पर गोली मारकर पिता-पुत्र की हत्या, एसपी ने कहा- लॉकडाउन से तनाव में लोग - भिंड न्यूज

घर के बाहर ट्रैक्टर रखने से मना करने के मामूली विवाद पर दबंगों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं दो लोग गोली लगने से गंभीर घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. वहीं मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Shot dead father and son
गोली मारकर पिता-पुत्र की हत्या

By

Published : May 5, 2020, 9:09 PM IST

भिंड। जिले के मौ थाना क्षेत्र में घर के बाहर ट्रैक्टर रखने से मना करने के मामूली विवाद पर दबंगों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं दो लोग गोली लगने से गंभीर घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. वहीं मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

गोली मारकर पिता-पुत्र की हत्या

दरअसल मौ थाना क्षेत्र के जारेठ गांव में प्रेम राजपूत को अपने पड़ोसियों को अपने घर के बाहर ट्रैक्टर खड़ा करने से रोकना महंगा साबित हो गया. मामूली विवाद में पड़ोसियों ने प्रेम सिंह राजपूत के परिवार पर 9 फायर किए. जिसमें प्रेम सिंह और उनके बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं घटना की सूचना पुलिस को जब तक दी गई, और पुलिस तब तक पहुंची तो आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.

वहीं हाल ही में हुई मारपीट और हत्या जैसे कई मामले सामने आने पर एसपी नगेंद्र सिंह ने कहा कि जो भी हत्या मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है, वह या तो पति पत्नी के बीच हो रहे झगड़े या पड़ोसियों में विवाद पर आधारित है, जिसका एक बड़ा कारण है कि अब लोग धीरे-धीरे इस लॉकडाउन से तनाव महसूस कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details