भिंड। जिले के रौन विपणन सहकारी संस्था बिरखडी सरसो खरीदी केन्द्र स्कूल प्रांगण पर किसानों को 4 दिन इंतजार कराने के बाद भी संस्था के कर्मचारीयों के द्वारा तौल चालू नहीं कराई गई है.
विपणन सहकारी संस्था की मनमानी से किसान परेशान जब इस संबंध में ईटीवी भारत ने संस्था से बात करनी चाही तो पल्लेदारों को छोड़कर कोई भी नहीं मिला. विपणन सहकारी संस्था के द्वारा तौल स्कूल प्रांगण में कराई जा रही है. 4 दिन से तौल नहीं होने से किसान के ट्रैक्टरों की लंबी-लंबी कतारें सड़क पर लगी हुई हैं.
क्योंकि स्कूल प्रांगण में जगह नहीं है, सड़क पर खड़े ट्रैक्टरों पर ही किसान बैठने का सहारा ले रहे हैं. ऐसे में स्टेट हाइवे पर कई बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. जिससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.
किसानों का कहना है हमें 4 दिन पहले का मैसेज मिला था और हम अपनी सरसों लेकर खरीदी केंद्र पर पहुंचे हैं. ट्रैक्टर किराए से लाते हैं, ट्रैक्टर का खर्चा भी बढ़ रहा है और हमें यहां रहने में परेशानी आती है. लेकिन खरीदी केंद्र के कर्मचारियों के द्वारा अभी भी तौल चालू नहीं हो पाई. ऐसे में किसानों की भीड़ भी एकत्रित होने से सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं हो रहा है.