मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड: कई मागों के साथ सड़क पर उतरे किसान, राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - राज्यपाल

समय पर कर्ज और बिजली नहीं मिलने और आवारा मावेशियों से परेशान किसानों ने  रैली निकालकर राज्यपाल के नाम एडीएम को ज्ञापन सौपा.

राज्यपाल के नाम किसानों का ज्ञापन

By

Published : Sep 8, 2019, 12:03 AM IST

भिण्ड। जिले में किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसानों ने रैली निकाली और ऋण माफी सहित कई मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एडीएम को ज्ञापन सौपा. साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो वे भूख हड़ताल करेंगे.

राज्यपाल के नाम किसानों का ज्ञापन

किसानो का आरोप है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने कर्जमाफी का वादा किया था. सरकार में आने के बाद कांग्रेस अपना वादा भूल रही है. अब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है. वहीं 12 घंटे बिजली देने की बात की गयी थी, वो भी पूरी होती नहीं दिख रही.

किसानों का कहना है कि समय पर बिजली नहीं मिलने से फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही जिससे फसलें बर्बाद हो रही हैं. किसानों ने शहर में घूमने वाली आवारा मवेशियों से होने वाली परेशानी की शिकायत भी की है. उनका कहना है कि वे पूरी रात जागकर आवारा मावेशियों से फसल की रक्षा करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details