मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला प्रशासन के खिलाफ किसानों का हल्लाबोल, तीन दिन से दे रहे हैं धरना - Home government destroyed

भिंड के गोहद और मालनपुर गांव के किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, किसान पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे हैं. किसानों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने उनके घर उजाड़ दिए हैं.

Farmers sit on dharna
किसान बैठे धरने पर

By

Published : Dec 13, 2019, 11:11 AM IST

भिंड। जिले के गोहद और मालनपुर गांव के किसानों और मजदूरों का तीन दिन से धरना जारी हैं, मध्य प्रदेश किसान महासभा के बैनर तले किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहें हैं.

किसान बैठे धरने पर

प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि, कई सालों से मालनपुर के मजदूर परिवार अपने घर बनाकर रह रहे थे. लेकिन प्रशासन ने उनके घर उजाड़ दिए हैं और आज सैकड़ों परिवार सड़क पर रहने को मजबूर हैं. वहीं गोहद के लहचूरा गांव में कई किसान परिवार पिछली कई पीढ़ियों से खेत जोत रहे हैं. लेकिन आज तक उन्हें मालिकाना हक नहीं मिला है, जिसकी मांग कई सालों से उठ रही है, लेकिन प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है.

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि, वह तीन दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई नहीं पहुंचा. साथ ही उनकी किसी भी प्रकार से कोई मदद भी नहीं की जा रही है. किसानों ने रैली निकाली और जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर पहुंचे. कलेक्टर के नहीं मिलने पर किसानों को एसडीएम ने आश्वसन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details