भिंड। एक तरफ तो सरकार कहती है कि वो किसानों की सरकार है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के किसान ही सबसे ज्यादा परेशान हैं. अटेर इलाके में डेढ़ महीने बीतने के बाद भी जल संसाधन विभाग ने पलेवा का पानी नहर में नहीं छोड़ा है. जिससे आक्रोशित किसानों ने नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया.
नहीं छोड़ा जा रहा नहरों में पानी, किसानों ने किया प्रदर्शन
भिंड में जलसंसाधन विभाग द्वारा पलेवा का पानी नही छोड़े जाने से आक्रोशित किसानों ने धरना प्रदर्शन किया.
नहीं छोड़ा जा रहा नहरों में पानी
जिले में फसल की बोवनी के लिए अक्टूबर में पलेवा का पानी नहरों में छोड़ा जाना था. लेकिन एक महीने से ज्यादा होने के बाद भी जल संसाधन विभाग ने पानी नहीं छोड़ा. जिससे अटेर के कई गांवों में कृषि भूमि पानी से वंचित रह गई है. जिससे किसान परेशान हैं.
परेशान किसानों ने उठाई आवाज
पानी की परेशानी के कारण अटेर के बिंडवा मोड़ पर नहर किनारे किसानों ने किसान संघर्ष समिति के बैनर तले जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की. साथ ही जल्द नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की और चेतावनी दी अगर एक हफ्ते में पलेवा का पानी नहर में नहीं छोड़ा गया तो आंदोलन करेंगे.