भिंड।कृषि बिलों को निरस्त करने की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज किसानों ने रेल रोको आंदोलन बुलाया था. भिंड में भी किसानों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सांकेतिक प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के समय कोई भी ट्रेन नहीं गुजरने पर प्रदर्शनकारियों ने खाली रेलवे ट्रैक पर नारेबाजी की. इस दौरान कुछ लोग रेल पटरियों पर लेट कर प्रदर्शन करते नजर आए.
2 घंटे में सिमटा प्रदर्शन
भिंड जिले में भी किसानों द्वारा यह प्रदर्शन किया गया. भिंड में अखिल भारतीय किसान महासभा और राष्ट्रीय किसान मोर्चा द्वारा भिंड रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई. प्रदर्शन का समय दोपहर 12:00 से 4:00 बजे का रखा गया था, लेकिन भिंड में आंदोलनकारी 2:00 बजे पहुंचे. इस तरह यह आंदोलन 2 घंटे में सिमट कर रह गया.
नहीं आई ट्रेन तो खाली पटरी पर लेटे
इस पूरे प्रदर्शन के दौरान कोई ट्रेन ना गुजरने की वजह से इन प्रदर्शनकारियों को सांकेतिक प्रदर्शन करना पड़ा. किसान दल के कार्यकर्ताओं द्वारा खाली रेल की पटरी पर लेट कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. साथ ही कृषि बिल वापस लेने और एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग की गई.