मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में आखिर फसल बेचने क्यों नहीं पहुंचे किसान, ईटीवी भारत ने लिया जायजा - किसान नेता संजीव वर्मा

राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए बुधवार से फसल खरीदी बिक्री की बड़ी छूट दी थी. बावजूद इसके केंद्र खाली रहे कोई भी किसान अपनी फसल बेचने के लिए नहीं पहुंचा.

Farmers market did not reach to sell crops in bhind
बिक्री केंद्र पर नहीं पहुंचे किसान, खाली रहा केंद्र

By

Published : Apr 15, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 8:04 PM IST

भिंड। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन 2.0 शुरू किया है, वहीं राज्य सरकार ने किसानों को आज से फसल खरीदी बिक्री की बड़ी छूट दी है. सरकार ने 1950 रुपए समर्थन मूल्य के आधार पर गेंहू की फसल खरीदी के लिए जिले में 42 केंद्र बनाए हैं. बावजूद इसके फसल खरीदी के पहले दिन ही प्रशासन और किसान दोनों ही नदारद दिखें.

बिक्री केंद्र पर नहीं पहुंचे किसान, खाली रहा केंद्र

भिंड जिले में फसल खरीदी के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं, जहां प्रशासन ने किसानों की सुरक्षा और बचाव के भी इंतजाम किए हैं. जिसका जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम शहर में स्थित कृषि उपज मंडी में बनाए गए केंद्र पर पहुंची. लेकिन दोपहर के दो बजे तक भी एक भी किसान अपनी फसल बेचने के लिए नहीं पहुंचा था, मंडी में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य अमला तो मौजूद था. लेकिन प्रशासन और मंडी सचिव कोई भी मौजूद नहीं था.

यहां तक कि कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों पर पर्यवेक्षक के तौर पर कुछ शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई थी, लेकिन वह भी वहां नहीं पहुंचे. मंडी पहुंचे किसान नेता संजीव वर्मा ने बताया कि प्रशासन ने किसानों के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं की है, और ना ही सही तरीके से उन्हें बताया गया है कि फसल बेचने किस तरह आना है. जिला प्रशासन ने किसानों को एसएमएस के जरिए सूचित किया था, लेकिन किसान नेता का कहना है कि किसानों को किसी भी तरह का कोई मैसेज नहीं मिला है.

उपज मंडी में कर्मचारियों की अनुपस्थिति और लापरवाही साफ देखने को मिल रही है, सरकार की ओर से किसानों को बड़ी राहत दी गई है. लेकिन इस तरह की अनियमितताओं के कारण अन्नदाता को अपनी फसलें समय पर बेचने का मौका कैसे मिलेगा.

Last Updated : Apr 15, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details