भिंड। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन 2.0 शुरू किया है, वहीं राज्य सरकार ने किसानों को आज से फसल खरीदी बिक्री की बड़ी छूट दी है. सरकार ने 1950 रुपए समर्थन मूल्य के आधार पर गेंहू की फसल खरीदी के लिए जिले में 42 केंद्र बनाए हैं. बावजूद इसके फसल खरीदी के पहले दिन ही प्रशासन और किसान दोनों ही नदारद दिखें.
भिंड जिले में फसल खरीदी के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं, जहां प्रशासन ने किसानों की सुरक्षा और बचाव के भी इंतजाम किए हैं. जिसका जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम शहर में स्थित कृषि उपज मंडी में बनाए गए केंद्र पर पहुंची. लेकिन दोपहर के दो बजे तक भी एक भी किसान अपनी फसल बेचने के लिए नहीं पहुंचा था, मंडी में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य अमला तो मौजूद था. लेकिन प्रशासन और मंडी सचिव कोई भी मौजूद नहीं था.