भिंड।रौन कस्बे के लगभग एक दर्जन गांव के लोग मुंशीलाल त्यागी किसान नेता के नेतृत्व में उनके साथ विभिन्न मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं. जिसका आज दूसरा दिन है. मुंशीलाल त्यागी किसान नेता का आरोप है कि रौन जनपद की लगभग 12 से अधिक पंचायतों में विभिन्न योजनाओं में आए दिन भ्रष्टाचार हो रहा है. रौन जनपद में बिना लेनदेन के कोई काम नहीं होता है.
भिंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता
रौन कस्बे के लगभग एक दर्जन गांव के लोग मुंशीलाल त्यागी किसान नेता के नेतृत्व में उनके साथ विभिन्न मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं.
आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता
उन्होंने आरोप लगाया है कि आम आदमी की मेहनत की कमाई को लूट कर कर्मचारी एवं अधिकारीयों ने लाखों रुपए कमाए हैं. जिनकी जांच होनी चाहिए. लोगों का आरोप है कि हम लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जनपद से लेकर कलेक्ट्रेट एवं सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ. अगर भ्रष्टाचार में लिप्त दोषियों के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं होती है तब तक हम आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे.