भिंड। प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते किसानों की हालत खराब होती जा रही है. इसी मुद्दे को लेकर किसान कांग्रेस कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां राष्ट्रपति के नाम पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मुख्य मांगे किसान हित की रखी गई हैं. लॉकडाउन के दौरान आमजन और किसानों को लगातार परेशानी हुई है. इसी को लेकर किसान कांग्रेस ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस नेता सुरेश शर्मा ने किसानों की कई महत्वपूर्ण मांगें रखी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज किसानों की हालत खराब हो चुकी है, लेकिन किसान विरोधी बीजेपी सरकार कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है. किसानों को हो रही समस्या को लेकर कई बार किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समय-समय पत्र लिखकर अवगत कराया गया, मगर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई.