मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता के उकसाने पर किसान ने की आत्महत्या, मामला दर्ज - करोड़ी लाल यादव पर मामला दर्ज

बीते दिनों बीजेपी नेता के उकसाने पर किसान ने आत्महत्या कर ली. जिसको लेकर बीजेपी नेताओं एसडीओपी को ज्ञापन सौपकर कहा कि प्रदेश सरकार बीजेपी नेताओं को जानबूझ कर फंसा रही है.

बीजेपी नेताओं ने एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Nov 20, 2019, 8:28 PM IST

भिंड। बीजेपी सरकार जाने के बाद अब भाजपा नेताओं पर मामले दर्ज होने की बात सामने आ रही है. हाल ही में एक किसान के आत्महत्या के बाद परिजनों ने एक भाजपा नेता पर किसान को उकसाने का आरोप लगाया था. जिसकी जांच के बाद पुलिस ने बीजेपी नेता करोड़ी लाल यादव पर मामला दर्ज कर लिया है.

बीजेपी नेता के उकसाने पर किसान ने की आत्महत्या


करोड़ी लाल यादव पर मामला दर्ज होने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. जिसके चलते पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस मामले विधायक महेश राय सहित भाजपाई नेताओं ने बीना एसडीओपी से मिलकर करोड़ी लाल यादव के पक्ष में और उनकी गिरफ्तारी न किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस सरकार में बीजेपी नेताओं को गलत तरीके से फंसा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details