भिंड। जिले के रौन थाना क्षैत्र के नोधा गांव में एक युवक की कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जिससे नाराज ग्रामीणों ने रौन बायपास पर जाम लगा दिया. दरअसल शुक्रवार रात कि दरमियानी कुछ अज्ञात बदमाशों ने अपने घर के बाहर सो रहे युवक मेघ सिंह कुशवाह पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और घायल कर दिया. युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन जैसे ही बाहर आए बदमाश वहां से भाग गए.
भिंडः युवक के हत्यारों को पकड़ने की मांग को लेकर परिजनों ने लगाया जाम - एसडीओपी दिनेश वैश्य
रौन थाना क्षैत्र के नोधा गांव में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गए. जिसके बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने आरोपियों के पकड़े जाने की मांग को लेकर चक्का जाम किया.
घटना की जानकारी परिजनों ने रौन थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया. वहीं युवक को गंभीर अवस्था में ग्वालियर रैफर किया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने रौन बाइपास के पास जमा लगा दिया, जाम की सुचना मिलते ही रौन थाना पुलिस लहार एसडीओपी दिनेश वैश्य, लहार एसडीएम आरएन प्रजापति अपने पुलिस दलबल के साथ पहुंचे.
परिजनों ने मांग की के तीन दिन के अंदर अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए, म्रतक की बेटी को भरण पोषण के लिए प्रशासिनक सहायता दी जाए वरना जाम नही खुलेगा. जिसके बाद लहार एसडीओपी दिनेश वैश्य के आश्वाशन के बाद परिजनों ने 5 घंटे बाद जाम को खोला