भिंड। इलाज के अभाव में एक बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगते हुए तोड़फोड़ कर दी. साथ ही कर्मचारियों के साथ मारपीट भी कर दी.
मामला निजी हॉस्पिटल का हैं, जहां तीन माह के बच्चे को दस्त की वजह से भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी.
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों का कहना है कि बच्चे को सुबह 10 बजे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां 3000 रुपये जमा करवाने के बाद तीन इंजेक्शन और बोतल लगाने से बच्चे की तबीयत बिगड़ गई, तो उसे ग्वालियर रेफर किया गया, लेकिन ग्वालियर में भी इलाज नहीं मिलने के कारण रास्ते में उसकी मौत हो गई. वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी कमलेश कुमार, हेड क्वार्टर डीएसपी मोतीलाल कुशवाहा समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे.