भिंड। मेहगांव क्षेत्र में दो लोगों के बीच हुए विवाद के बाद जानलेवा हमले के दौरान घायल शख्स की आज ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिसके बाद गुस्साए परिजन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीड़ के साथ मेहगांव पुलिस थाने का घेराव किया, करीब डेढ़ घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद जब पुलिस पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया तब जाकर मामला शांत हुआ, पुलिस ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
दरअसल मेहगांव तहसील के पचेरा गांव में बीती 12 मई को मुहवाद के विवाद में जानलेवा हमले में घायल हुए किशन सिंह की आज ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गयी, परिजन के मुताबिक पुलिस मामले मे अब तक किसी तरह को कार्रवाई करने में असफल रही है ना तो आरोपी पकड़े गए हैं ना ही उनकी तलाश की जा रही है. वहीं घायल की मौत के बाद गुस्साए परिजन ने मेहगांव पुलिस थाने का घेराव कर दिया.