भिंड।सेना में भर्ती होने की चाह रखने वाले एक युवक ने ऐसी दोस्ती निभायी कि सेना की जगह सीधे पुलिस थाने जाना पड़ा. मामला बोर्ड परीक्षा से जुड़ा हैं. जहां भिंड शहर के एक परीक्षा केंद्र पर युवक अपने दोस्त की जगह परीक्षा देने पहुंच गया था. परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक ने जब प्रवेश पत्र से मिलान किया तो भंडा फूटा, जिसके बाद 'मुन्नाभाई' बने युवक को पुलिस के हवाले किया गया.
दोस्ती की ख़ातिर आया था परीक्षा देने
भिंड पुलिस और प्रशासन की नकल विरोधी तमाम दावों और वादों को को धता बताते हुए दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक युवक को परीक्षा केंद्र पर पकड़ा गया है बताया जा रहा है कि हाई स्कूल के पहले हिंदी के परीक्षा पेपर में शांति किशोर हाईस्कूल परीक्षा केंद्र पर कक्ष क्रमांक 5 में रोमी निगम नाम के छात्र के स्थान पर शिवम तोमर नाम का युवक परीक्षा दे रहा था, परीक्षा हॉल में ड्यूटीरत शिक्षकों द्वारा प्रवेश पत्र का जब मिलान किया गया तो परीक्षा देने वाले शिवम तोमर ठीक से जवाब नहीं दे पाया , संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई तब उसने बताया कि वह अपने दोस्त रोमी निगम के स्थान पर दोस्ती की खातिर परीक्षा देने आया है.