भिंड। कोरोना काल के दो वर्ष बाद भिंड मेले का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर निराला रंग विहार में नगर पालिका ने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें देश के जाने माने और चर्चित कवि डॉ. कुमार विश्वास मुख्य रूप से मौजूद रहे. इसके अलावा कवियत्री योगिता चौहान, कवियत्री कविता तिवारी, कवि अजातशत्रु और हास्य व्यंग्य के कवि अशोक सुंदरानी भी कवि सम्मेलन में शामिल हुए. कार्यक्रम में सभी कवियों ने श्रोताओं को अपने काव्यपाठ से मोहित कर समां बांधा.
कुमार विश्वास ने ली नेताओं की चुटकी: कार्यक्रम में मंत्री अरविंद भदौरिया, ओपीएस भदौरिया, सांसद संध्या राय, विधायक संजीव सिंह कुशवाह भी अंत तक उपस्थित रहे. कवि सम्मेलन का संचालन कुमार विश्वास ने किया. जहां एक और वे अपने काव्यपाठ से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे, वहीं बीच-बीच में राजनेताओं की चुटकी भी लेते दिखाई दिये. मंच पर कुमार विश्वास ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश से हूं. राम की जन्म भूमि से हमारा संबंध है. तुम भिंड ऋषि की तपोभूमि से हो. मेरा आपका संबंध गहरा है.