मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस में खुलकर दिखी गुटबाजी, दिग्गी की सभा में नहीं पहुंचे सिंधिया समर्थित कांग्रेसी - Jyotiraditya scindia supporter

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण के लिए भिंड पहुंचे. जहां वे प्रतिमा का अनावरण कर मंचासीन हुए तो कांग्रेस की गुटबाजी उभरकर सामने आ गई. क्योंकि इस कार्यक्रम से ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने दूरी बनाए रखी

कांग्रेस की सभा में दिखी गुटबाजी

By

Published : Sep 1, 2019, 12:03 AM IST

भिंड। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भिंड में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर देखने को मिली. इस कार्यक्रम से सिंधिया समर्थित नेताओं ने दूरी बनाकर रखी. जो पूरे कार्यक्रम के दौरान चर्चा का विषय बना रहा. हालांकि सिंधिया की नाराजगी पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे पार्टी से नाराज नहीं है.

दिग्विजय सिंह की सभा में नहीं पहुंचे सिंधिया समर्थक

दिग्विजय सिंह भिंड में सर्किट हाउस चौराहे पर लगाई गई महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह, बसपा विधायक संजीव सिंह और बीजेपी विधायक अरविंद भदौरिया मौजूद थे. लेकिन भिंड जिले की गोहद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रणवीर जाटव, मेहगांव विधायक ओपीएस भदोरिया के साथ-साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण शर्मा सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखी. ये सभी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाते हैं.

सिंधिया नहीं है पार्टी से नाराज
दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी की खबरों को महज अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि सिंधिया नाराज नहीं है उनकी कल ही ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात हुई है. जबकि मेहगांव और गोहद विधायकों के कार्यक्रम में न पहुंचने पर दिग्विजय सिंह ने कहा वे लोग किसी काम से बिजी रहें होंगे इस लिए कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. इसलिए नाराजगी जैसी सभी खबरें महज अफवाह है.


ट्रिपल तलाक तो होता रहेगा, देश की अर्थव्यवस्था सुधारे
बैंकों के विलय पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में पैसा नहीं है, नौकरी नहीं है. ऐसे में देश की हालत क्या होगी आप समझ सकते हैं. मोदीजी को देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने पर ध्यान देना चाहिए ट्रिपल तलाक तो होता रहेगा. जम्मू-कश्मीर पर जवाब देते हुए कहा कि अब्दुल्ला परिवार अगर नेहरू में विश्वास नहीं रखते तो आज कश्मीर हमारे साथ नहीं होता. पीएम मोदी और अमित शाह को अटल बिहारी वाजपेई से सीखना चाहिए था कि उन्होंने कहा था कि कश्मीर की समस्या का हल केवल जम्हूरियत कश्मीरियत और इंसानियत में ही है.

तलवारें भेट करना बंद करे क्षत्रिय समाज
अपने संबोधन के दौरान दिग्विजय सिंह ने क्षत्रिय समाज से आव्हान करते हुए कहा कि अब जमाना बदल रहा है इसलिए तलवारें भेंट करना बंद कर दो और कलम भेंट करो और इसकी महत्वता को समझो बच्चों को शिक्षित करो. कार्यक्रम के दौरान जब विधायक और मंत्री अपने-अपने भाषण देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की तारीफ में कसीदे गढ़ रहे थे उस वक्त दिग्गी राजा मंच पर सोते देखे गए जो कि चर्चा का विषय बना रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details