भिंड। जिले का स्वास्थ्य विभाग आए दिन सुर्खियों में रहता है. एक बार फिर भिंड में बड़ी लापरवाही भरी तस्वीर सामने आयी है. यहां जिला अस्पताल के महिला कोविड वार्ड में आग से झुलसी महिला को भर्ती करा दिया गया. इतना ही नही उसके पलंग के चारों कोनों पर ड्रिप स्टैंड लगाकर साड़ी से उसे ढंक दिया गया है. इस तरह अस्पताल प्रबंधन ने उस पीड़ित महिला को संक्रमितों के बीच कोरोना का शिकार होने के लिए छोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक फूप के भीमपुरा की रहने वाली महिला एक महीने पहले घर पर खाना बनाते समय झुलस गई थी. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया था. कुछ दिन इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज भी कर दिया गया लेकिन अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे अब दोबरा भर्ती कराया गया.
संक्रमित मरीजों के बीच लगाया पलंग
कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने से लगभग सभी वार्ड, कोविड वार्ड में तब्दील कर दिए गए हैं. जिनमें बर्न वार्ड भी शामिल है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने पीड़िता को संक्रमित मरीजों के बीच छोड़ दिया. इतना ही नही ड्रिप चढ़ाने के लिए उपयोग होने वाले स्टैंड रखकर चारों ओर से एक साड़ी से ढंक दी गई. इस अवस्था में उसके संक्रमित होने के लिए छोड़ दिया गया.