भिंड। जिले में अब कोरोना मामलों का आंकड़ा 350 पार कर चुका है. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों की चेन ब्रेक करने पूरे मध्यप्रदेश में रविवार के दिन लॉकडाउन घोषित किया गया था. भिंड में भी एक जुलाई से जिला प्रशासन हर रविवार और सोमवार को संपूर्ण लॉकडाउन किये जाने की घोषणा कर चुका है. ईटीवी भारत ने शहर के मुख्य बाजारों में लगे इस कम्पलीट लाॅकडाउन का इसका जायजा लिया. शहर के मुख्य बाजार स्थित परेड चौराहे पर तस्वीरें चौकाने वाली थी.
भिंड का मुख्य बाजार यानी सदर बाजार कंटेनमेंट एरिया घोषित है. जिसके चलते चारों और बेरिकेडिंग की गई है. पुलिस व्यवस्था भी है, जिससे कंटेनमेंट क्षेत्र में लोगों की आवाजाही रोकी जा सके. बावजूद इसके लोग बेरिकेड हटाकर कंटेनमेंट एरिया में प्रवेश करते गए. हैरान करने वाली बात यह भी थी कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश तक नहीं की. कुछ बाइक सवार कंटेनमेंट क्षेत्र से दुपहिया वाहन से बाहर आना चाहते थे, लेकिन ईटीवी भारत का कैमरा देख वापस लौट गए.