मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

108 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस के थमे पहिए, वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों ने की हड़ताल - Jigitsa Company

भिंड जिले में 108 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है, कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें पिछले 3 माह से वेतन नहीं मिला है. जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Employees strike
कर्मचारियों ने की हड़ताल

By

Published : Jan 4, 2020, 10:27 PM IST

भिंड। जिगित्सा कंपनी द्वारा संचालित भिंड में 108 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस के पहिए शनिवार शाम से थम गए हैं, क्योंकि आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा के लिए चल रही एंबुलेंस के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें पिछले 3 माह से वेतन नहीं मिला है. साथ ही अघोषित कटौती कर राशि वापस नहीं दी जा रही है. हड़ताल के चलते अब मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कर्मचारियों ने की हड़ताल

कर्मचारियों का कहना है कि इससे पहले भी अप्रैल 2018 में किए काम का भुगतान आज तक नहीं हुआ है, जबकि उस वक्त आरक्षण को लेकर हिंसा के दौरान एंबुलेंस कर्मचारियों से ज्यादा काम लिया गया था. उनका ये भी कहना है कि कई बार भोपाल जाकर कंपनी के अधिकारियों से बात की गई है, नोटिस भी दिए गए हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है. साथ ही शुक्रवार को हुई मीटिंग में भी इन पीड़ित कर्मचारियों को मौके के तौर पर कह दिया गया कि वे जब चाहे अपनी 108 और जननी एक्सप्रेस का संचालन बंद कर ले, लेकिन कटौती का पैसा वापस नहीं किया जाएगा.

ऐसे में अधिकारियों के जवाब से नाराज 108 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. इनकी मांग है कि जब तक वेतन का भुगतान नहीं होता और कटौती का पैसा वापस नहीं आता, तब तक हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी. जिसकी वजह से अब मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिला अस्पताल में मरीज के परिजन एंबुलेंस नहीं मिलने से ठेले पर मरीज को ले जाते दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details