भिंड। एक आपराधिक मामले में बिजली विभाग के एई की गिरफ्तारी के बाद आज बिजली कर्मचारियों ने रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की. साथ ही कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए एई को रिहा करने के साथ ही मामले में दोषी आरोपियों को गिरफ्तार करने और मामले में लिप्त पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. और ऐसा नहीं होने पर 2 दिसंबर के दिन काम बंद करने की चेतावनी भी दी है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल भिंड बिजली विभाग के आईटीआई जोन पर पदस्थ सहायक यंत्री नरेंद्र तरवरिया से कुछ समय पहले कार्यालय में आए कुछ लोगों ने मारपीट की थी, उसके कुछ समय बाद उसी मामले से जोड़ते हुए एक अन्य कर्मचारी के साथ भी मारपीट की गई, दोनों ही मामलों में पुलिस में एफआईआर कराई गई थी, शनिवार को सहायक यंत्री नरेंद्र तरवरिया का किसी से विवाद हुआ जिसकी लिए वे शहर कोतवाली पहुंचे थे, लेकिन वहां उल्टा उन्हीं के खिलाफ एक FIR करके उनकी गिरफ्तारी कर ली गई, और रविवार सुबह उन्हें जेल भेज दिया गया था, जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी अब आंदोलन का ऐलान कर चुके हैं.
बिजली कर्मचारियों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
सहायक यंत्री नरेंद्र तरवरिया की गिरफ्तारी से आहत बिजली कर्मचारियों ने मंगलवार को भिंड कलेक्ट्रेट का घेराव किया सिटी कोतवाली से लेकर कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए सैकड़ों कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से मिलने और उन्हें ज्ञापन सौंपने की बात पर अड़ गए, लेकिन मौके पर कलेक्टर के मौजूद न होने पर उन्होंने वहीं बैठ कर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को शांत कराया और उनसे ज्ञापन लेकर उनकी बात ऊपर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.