भिंड। रावतपुरा थाना क्षेत्र के अखदेवा गाँव में बकाया बिल राशि की वसूली करने गयी बिजली कम्पनी टीम की ग्रामीणों ने जमकर कुटाई कर दी. बिजली कम्पनी के अधिकारियों ने कर्मचारी से ट्रांसफॉर्मर उतारने को कहा और इसी पर डिफॉल्टर आक्रामक हो गया और अपने साथियों सहित हमला कर दिया.
बिजली कर्मचारी ने रावतपुरा थाने पहुँच कर मामला दर्ज कर दिया है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
बिजली कर्मचारी को पकड़ कर धूना ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के कर्मचारियों पर किया हमला
बिल वसूलने गयी थी टीम
जानकारी के मुताबिक़ गांव के रहने वाले अरविंद दुबे आटा चक्की का संचालन करते है जिसके लिए बिजली विभाग से यहाँ ट्रान्सफॉर्मर रखवाए थे, बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार उपभोक्ता अरविंद दुबे ने कई दिनों से बिजली का बिल जमा नही किया था उस बार 2 लाख का बकाया हो चुका है जिसके लिए बार बार नोटिस भी जारी किए गए लेकिन वह बिल भरने को तैयार नही है.
Transformer उतारने पर बढ़ा विवाद
इसी तारतम्य में बिजली विभाग से लहार AE और JE और लाइनमेन गांव पहुँच कर ट्रांसफ़ारमर उतारने की कार्रवाई करने पहुँचे थे. लेकिन इस बात पर उपभोगता और अन्य ग्रामीणों से उनका विवाद हो गया. ग्रामीणों का कहना था उनकी बिजली भी इसी ट्रांसफ़ारमर से जलती है कभी ख़राबी आजाए तो कोई सुनवाई नही होती. विवाद बढ़ा तो अधिकारियों के सामने ही ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों की जमकर धुनाई कर दी. इस घटना का मौक़े पर मौजूद रहे एक शख़्स ने विडीओ भी बना लिया.
दर्ज हुई रिपोर्ट
घटना के बाद बिजली कर्मचारियों ने रावतपुरा थाना पहुँच कर उपभोक्ता अरविंद समेत कुल चार लोगों के ख़िलाफ़ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा का मामला भी दर्ज करा दिया है. पुलिस ने 5 अलग-अलग धाराओं में लगाई हैं.