मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने के दौरान बुजुर्ग की मौत, पूर्व विधायक ने नपा सीएमओ को ठहराया जिम्मेदार - मध्य प्रदेश न्यूज

भिंड में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसके बाद पूर्व विधायक नरेंद्र कुशवाह ने नपा सीएमओ को घटना का जिम्मेदार ठहराया है.

अतिक्रमण हटाने के दौरान एक बुजुर्ग की मौत

By

Published : Oct 5, 2019, 3:27 AM IST

भिंड। शहर के बजरिया इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक बुजुर्ग की जान चली गई. मृतक का नाम महेश जैन था, जो अपनी पोती को बचाने के लिए एक टूटे खंबे के नीचे आ गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मामले की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान पूर्व विधायक ने नगर पालिका सीएमओ को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जब एक बाबू को सीएमओ को प्रभार दिया जाता है, तो परिणाम ऐसा ही होता है.

अतिक्रमण हटाने के दौरान बुजुर्ग की मौत
16 सितंबर से बजरिया इलाके में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई जा रही है, जिसके चलते लोग अपना ही अतिक्रमण तोड़ रहे हैं. हालांकि ऐसे भी लोग हैं, जिनका अतिक्रमण पूरी तरह से नहीं हटा है, जिस पर नगर पालिका द्वारा कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में कई लोग इस बात से डरे हुए हैं कि अगर चिन्हित अतिक्रमण नहीं तोड़े गए, तो उनका भारी नुकसान हो सकता है, जिसके चलते एक बुजुर्ग की जान चली गई. हालांकि इस घटना के बाद नगर पालिका का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details