अतिक्रमण हटाने के दौरान बुजुर्ग की मौत, पूर्व विधायक ने नपा सीएमओ को ठहराया जिम्मेदार - मध्य प्रदेश न्यूज
भिंड में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसके बाद पूर्व विधायक नरेंद्र कुशवाह ने नपा सीएमओ को घटना का जिम्मेदार ठहराया है.
भिंड। शहर के बजरिया इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक बुजुर्ग की जान चली गई. मृतक का नाम महेश जैन था, जो अपनी पोती को बचाने के लिए एक टूटे खंबे के नीचे आ गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मामले की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान पूर्व विधायक ने नगर पालिका सीएमओ को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जब एक बाबू को सीएमओ को प्रभार दिया जाता है, तो परिणाम ऐसा ही होता है.